Tuesday 2 August 2016

उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए लाखों का सोलर पंप सिर्फ 23 हजार में



उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए लाखों का सोलर पंप सिर्फ 23 हजार में

पीलीभीत : कृषि योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कृषि विभाग सब्सिडी की धनराशि सीधे किसानों के खातों में भेज रहा है, जिसका किसानों को लाभ पहुंच रहा है। कृषि विभाग की वेबसाइट पर सोलर पंप के लिए पांच हजार रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है।
कृषि विभाग ने डीबीटी योजना के माध्यम से कृषि उत्पाद की सब्सिडी की धनराशि बैंक खाते में दी जा रही है। राजकीय कृषि भंडार से खाद, बीज, दवाएं, सोलर पंप आदि खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया है। बगैर रजिस्ट्रेशन के सब्सिडी की धनराशि खातों में नहीं भेजी जाएगी। जनपद में पांच सौ से अधिक सोलर पंप लगाए जा चुके हैं, जो खेतों की ¨सचाई में प्रयोग किए जा रहे हैं।
कृषि विभाग की वेबसाइट पर जनपद में सोलर पंप के लिए पांच हजार रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं। अनुदान काटकर किसानों को सोलर पंप 23050 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसकी कीमत बाजार में बहुत अधिक है। वर्तमान में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम साइबर कैफों पर शुरू कर दिया गया है, जिससे किसान किसी भी स्थान पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
उप कृषि निदेशक एके ¨सह ने बताया कि जनपद में सोलर पंपों की खूब डिमांड है। यूपी एग्रीकल्चर डाट काम वेबसाइट पर पांच हजार किसान सोलर पंप के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। अगर किसी किसान ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है, तो हरहाल में रजिस्ट्रेशन करा लें।

1 comment:

  1. Lucky Club Casino site
    Lucky Club Casino luckyclub Review ⭐ How to login and play casino. With a huge variety of games and plenty of promotions, you should be aware of 🎲 Games: 550+📱 Mobile: Android,iPhone,iPad💰 Games: 550+

    ReplyDelete